Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) की गठबंधन सरकार 29 दिसंबर को 2 साल पूरे कर रही है. इस मौके पर झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) स्थित मोरहाबादी मैदान में सरकार बड़ा आयोजन करेगी. सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ कई नई योजनाओं की शुरुआत और बड़ी घोषणाओं की तैयारी है. 


नई योजनाओं की होगी शुरुआत
29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार की ओर से होने वाले आयोजन के लिए विशाल मंच और पंडाल तैयार कर लिया गया है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. विभिन्न विभागों की ओर से दर्जनों लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. 


उपलब्धियों को शो-केस करने की तैयारी 
कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को शो-केस करने की भी खास तैयारी की गई है. प्राइवेट कंपनियों में झारखंड के लोगों के लिए 75 फीसदी आरक्षण, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, 'आपके अधिकार-आपके द्वार-आपकी सरकार' के तहत लाखों आवेदनों के निपटारे जैसी उपलब्धियों पर सरकार का खास फोकस रहेगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, कोडरमा के बाद इन जिलों में भी फैला संक्रमण


Jharkhand: पुरातात्विक खुदाई में मिल रहे हैं नागवंश के दबे हुए राज, नवरत्नगढ़ में मिला अद्भुत भूमिगत महल