Jharkhand Ranchi Traffic System: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) आज अपने कार्यकाल का 2 साल पूरा कर रही है. इस खास मौके पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. राजधानी रांची (Ranchi) स्थित मोरहाबादी मैदान में सरकार बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मोरहाबादी मैदान में सरकार की ओर से होने वाले आयोजन के लिए विशाल मंच और पंडाल तैयार किया गया है. कार्यक्रम को देखते हुए रांची की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में सभी बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं.
भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से रहेगा बंद
पंडरा और पिस्का मोड़ से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. छोटे वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है. ऑटो रिक्शा और छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी कुछ समय के लिए रोका जाएगा. इतना ही नहीं, शहर के विभिन्न मार्ग का भी रूट डायवर्ट किया गया है. बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे. रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे. वहीं, करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
पूरी कर ली गई हैं तैयारियां
आज रांची के मोरहाबादी मैदान में सरकार की ओर से होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. विभिन्न विभागों की ओर से दर्जनों लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें: