CM Champai Soren on Hemant Soren: झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा के विशेष सत्र में आज (5 फरवरी) को विश्वास मत पेश किया. वहीं विश्वास मत पेश करने के बाद सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि 'हेमंत हैं तो हिम्मत है. जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला हम उस परिवार में दिया जलाएंगे. क्या ये गलत है? केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं, जिसका कोई खाता नहीं है उसे जमीन घोटाला के मामले में आज जेल जाना पड़ रहा है.'


सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चार साल चली. झारखंड को सोने की चिड़िया के रूप में लोग देखते हैं, लेकिन मुंबई ,गुजरात तक यहां का खनिज गया. यहां के आदिवासी विस्थापित हुए हैं. सरकार गठन के बाद बुनियादी समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया. आदिवासियों बदन में कपड़ा नहीं पैर में जूता नहीं था. चंपई सोरेन ने कहा हेमंत हैं तो हिम्मत हैं. हेमंत सोरेन ने राज्य का कुशल नेतृत्व किया. जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला हम उस परिवार में दिया जलाएंगे. क्या ये गलत है?







कोरोना में किया बेहतर काम
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के आभाव या भूखमरी से पीड़ित नहीं होने दिया. प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी. उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन या बस के माध्यम से वापस लाने का काम किया.


ये भी पढ़ेंAbp C Voter Survey: क्या चंपई सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाने में जानबूझकर देरी की गई? सर्वे ने किया हैरान