Soren Government Four Years: सरकार के चार साल होने पर CM सोरेन ने 343 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, बांटे नियुक्ति पत्र
Jharkhand Government Four Years: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर 323 योजनाओं की नींव रखी. इन योजनाओं पर 3698.32 करोड़ रुपये होंगे खर्च होंगे.
![Soren Government Four Years: सरकार के चार साल होने पर CM सोरेन ने 343 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, बांटे नियुक्ति पत्र Jharkhand Government Four Years CM Hemant Soren inaugurated and laid foundation stone of 343 schemes Soren Government Four Years: सरकार के चार साल होने पर CM सोरेन ने 343 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, बांटे नियुक्ति पत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/597698b6a85b04d92f53e5ab86c6c0821704200616685367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में राज्य सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रांची (Ranchi) के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लोगों को कई सौगातें दीं. इन तोहफों में कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण और युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलना शामिल है.
सीएम सोरेन ने इस दौरान 323 योजनाओं की नींव रखी. इन योजनाओं पर 3698.32 करोड़ रुपये होंगे खर्च होंगे. इनमें कृषि विभाग की 2 , खाद्य आपूर्ति विभाग की 2, परिवहन विभाग की 1, स्वास्थ्य विभाग की 23, कल्याण विभाग की 7 , जल संसाधन विभाग की 3, नगर विकास एवं आवास विभाग की 8, ग्रामीण विकास विभाग की 1, आरइओ की 211, पाक निर्माण विभाग की 58 और पेयजल और स्वच्छता विभाग की 7 योजनाएं हैं.
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया, उसमें रिम्स रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, देवघर, साहिबगंज, दुमका और गढ़वा में क्रिटिकल केयर ब्लॉक अस्पताल, रांची पलामू और देवघर में धनवंतरी आयुष अस्पताल, रांची के धुर्वा में चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क, गढ़वा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, लातेहार में कोल्ड स्टोरेज, रांची के सोनाहातु में स्वर्णरेखा नदी पर उच्च स्तरीय पुल, लातेहार सरायकेला और पलामू स्थित एकलव्य विद्यालय में मल्टीपरपज ऑडिटोरियम शामिल हैं.
20 योजनाओं का हुआ लोकार्पण
इसके साथ ही सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 849.37 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें पेयजल और स्वच्छता विभाग की 3, स्वास्थ्य, जल संसाधन, पर्यटन और श्रम विभाग की 1- 1, पथ निर्माण विभाग की 6, आरईओ की 4 और नगर विकास और आवास विभाग की 3 योजना है. इनमें जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन हुआ, उसमें रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के तहत इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कार्य और खूंटी के कर्रा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं.
नव चयनितों को मिला नियुक्ति पत्र
सीएम ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में नव चयनित 307 मेडिकल अफसर और कर्मियों और शिक्षा विभाग में पीजीटी टीचर और लैब असिस्टेंट के लिए चयनित 662 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं, अलग-अलग विभागों की के कलमकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
3814.84 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण
मुख्यमंत्री सोरेन ने 24 नवंबर से शुरू हुए 'आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार' के तीसरे चरण के तहत सभी 24 जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 9268 करोड़ रुपये की लागत से 12815 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान 3109968 लाभुकों के बीच करीब 3814.84 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया.
ये महत्वपूर्ण काम भी हुए
● उद्योग विभाग और टिनप्लेट कंपनी, कोलकाता के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर.
● जनजातीय शोध संस्थान की ओर से जनजातीय संस्कृति पर तैयार किए गए 6 पुस्तकों का हुआ विमोचन.
● 'आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का हुआ विमोचन.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: झारखंड में सियासी हलचल तेज! इस्तीफे की अटकलों के बीच शिबू सोरेन से मिले CM हेमंत सोरेन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)