Jharkhand Free Electricity: झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का तोहफा, अब 100 की जगह इतने यूनिट तक बिजली मिलेगी मुफ्त
Jharkhand Government Free Electricity: झारखंड में अब 100 की जगह 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ ही जिन टोलों-मुहल्लों में बिजली नहीं है, वहां बिजली पहुंचाने की दिशा में तेजी लाई जाएगी.
Jharkhand News: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलने वाला है. झारखंड में पहले से हर माह 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. इसे अब बढ़ाकर सीएम चंपई सोरेन ने 125 यूनिट करने का फैसला लिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने बुधवार को विभागीय सचिवों के साथ पहली उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम चंपई सोरेन ने ऊर्जा विभाग को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उनकी तरफ से कहा गया है कि सरकार बिजली सब्सिडी में भी बढ़ोतरी करेगी.
टोलों-मुहल्लों में भी पहुंचाई जाएंगी बिजली
सीएम चंपई सोरेन की तरफ से कहा गया है कि जिन टोलों-मुहल्लों में बिजली नहीं है, वहां बिजली पहुंचाने की दिशा में तेजी लेकर आई जाएं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को एक सप्ताह के अंदर ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सरकार की तरफ से खरीदी गई 80 बसों का परिचालन भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने स्वीकृत योजनाओं का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साल 2022 में बिजली उपभोक्ताओं ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला किया था. ये योजना अभी लागू है, इसे बढ़ाकर 125 यूनिट किया जा रहा है.
सभी विभागों में बजट खर्च में तेजी लाने के निर्देश
इससे पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सभी विभागों को बजट खर्च में तेजी लाने के निर्देश दे चुके हैं ताकि चालू वित्तीय वर्ष लक्ष्य को हासिल किया जा सके. वहीं सीएम ने स्कूलों में जनजातीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की जानकारी भी ली. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. रांची में मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के चतरा में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर, दो पुलिसकर्मी शहीद, एक गंभीर रूप से घायल