Jharkhand Koderma Boat Accident Update: झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) में नौका हादसे में डूबे 2 अन्य बच्चों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए जाने के बाद राहत और बचाव का कार्य समाप्त कर दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निर्देश पर नौका हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंचखेरो बांध में नाव पलटने से मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि मंगलवार को प्रदान की गई है, राशि गिरीडीह जिला प्रशासन की तरफ से परिजनों को दी गई है. रविवार को मरकच्चो के पंचखेरो बांध में नाव के डूब जाने से 3 परिवारों के 8 लोगों की मौत हो गई थी.
डूब गए थे 8 लोग
बता दें कि, झारखंड के कोडरमा में पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार कर रहे 3 परिवारों की नाव डूबने से लापता सभी 8 लोगों के शव एनडीआरएफ ने खोज निकाले हैं. एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को हर्ष कुमार और छोटी कुमारी का शव बांध से बाहर निकाला था. रविवार को हुई इस नाव दुर्घटना में 8 लोग लापता हो गए थे जबकि नाविक समेत 2 लोग तैरकर सुरक्षित बांध से बाहर आने में सफल रहे थे.
35 फीट तक तक थी गहराई
कोडरमा के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि, एनडीआरएफ की टीम ने शवों को बांध से बाहर निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि नाव डूबने के स्थान पर बांध में 35 फीट तक की गहराई थी जिसके चलते राहत और बचाव कार्य में कठिनाई हो रही थी. राहत बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ बल के प्रभारी निरीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को राहत और बचाव कार्य शुरू होते ही 2 लापता बच्चों के शव भी निकाल लिए गए, जिसके बाद अभियान पूरा हो गया.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
गौरतलब है कि, इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. नाव हादसे में ललिता देवी ने अपने पति समेत बेटी सेजल कुमारी, दूसरी बेटी सक्षमा कुमारी और बेटे हर्षल कुमार को खो दिया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लगभग सभी लोग गिरिडीह जिला के धनवार प्रखंड के अंतर्गत खेतों गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद खेतों गांव में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें: