(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चंपई सोरेन सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, 'झारखंड में मची है लूट, हमारे विभाग का पैसा...'
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची का दौरा किया. उन्हें पार्टी ने हाल ही में चुनाव प्रभारी बनाया है.
Jharkhand News: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ रांची का दौरा किया. यहां बीजेपी की बैठक के बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान झारखंड की मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. शिवराज सिंह ने पूछा कि बीते पांच वर्ष में हमारे विभाग (ग्रामीण विकास) ने जो पैसा झारखंड को दिया है, उसका क्या किया गया है?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''1962 के बाद पहली बार यह चमत्कार हुआ है कि ऐसा शानदार बहुमत पीएम बनाने के लिए हमारी पार्टी को और हमारे गठबंधन को मिला है. और झारखंड का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब झारखंड को कुशासन से मुक्त करना है. आज विस्तार से बैठक हुई है और चर्चा हुई है. बाबूलाल (मरांडी) जी की टीम काम करेगी और हिमंता जी और हम इस टीम को सहयोग करेंगे. कार्य़कर्ताओं में जो आज आत्मविश्वास देखा, विजय का जो संकल्प देखा उसके कारण हम आश्वस्त हैं. झारखंड में फिर एकबार अपनी सरकार बनाएंगे.''
VIDEO | “Jharkhand government is India’s most corrupt government. They weren’t able to fulfil a single promise out of all the promises they made. Jharkhand is heading towards destruction and it’s BJP’s resolution to not let this happen,” says Union Minister and newly elected BJP… pic.twitter.com/cvLJL1nw2n
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2024
झारखंड जैसी लूट कहीं नहीं देखी- शिवराज
शिवराज सिंह ने कहा, '' झारखंड की सरकार हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार है. जितने वादे किए थे उनमें से एक वचन नहीं निभाया. एक वादा पूरा नहीं किया. वादे थे सरकारी नौकरी के, किसी को नियुक्ति पत्र दिया क्या? कहा था कि बेरोजगारी भत्ता देंगे. किसको भत्ता दिया, ना ही किसी को नौकरी दी. जैसी लूट झारखंड में हो रही है कि आजतक हमने कहीं नहीं देखी.''
केंद्रीय मंत्री के झारखंड सरकार से यह सवाल
केंद्रीय मंत्री ने सीएम सोरेन सरकार से पूछा, ''अकेले हमारे ग्रामीण विकास विभाग ने पांच साल में झारखंड को लगभग 21 हजार 55 करोड़ रुपये दिए हैं. क्या मनरेगा के काम ठीक से हो पाए. लोग गिरफ्तार हो रहे, मंत्री जेलों में हैं. बालू, कोयला, और खनिज में लूट हो रही है, गो तस्करी, ट्रांसफर में लूट, चारों तरफ केवल लूट मची है. झारखंड तबाही की तरफ जा रहा है. बीजेपी का संकल्प इसे तबाही से मुक्त करने का है.''
ये भी पढ़ें- झारखंड पहुंचे शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व सरमा, जानें- क्या है BJP की योजना?