Jharkhand Corona Guidelines: झारखंड में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, अभी जान लें बड़ी बातें
Jharkhand Coronavirus: झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.
Jharkhand Corona New Guidelines: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर राज्य सरकर भी सतर्क हो गई है. बीते 50 दिनों में पहली बार संक्रमितों की संख्या 100 के ऊपर पहुंची है. कोविड संक्रमण के सबसे ज्यादा 63 एक्टिव केस रांची (Ranchi) में हैं. रविवार को पूरे राज्य में 1099 सैंपलों की जांच हुई, इनमें 24 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
कोरोना की नई गाइडलाइंस
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों में, 'बंद जगहों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित किया गया है.'
Jharkhand Govt issues new guidelines for the containment of COVID-19
— ANI (@ANI) June 20, 2022
"Wearing of face cover/mask is compulsory in closed spaces, in workplaces and during public transport. Spitting in public places is prohibited," reads the order pic.twitter.com/cUlccdI2yu
जांच के साथ बढ़ेगी मरीजों की संख्या
इस बीच बता दें कि, झारखंड के अन्य जिलों में पूर्वी सिंहभूम में 12, देवघर में 11, बोकारो में 7, लातेहार में 3, कोडरमा और पलामू में 2-2 और दुमका, हजारीबाग, सिमडेगा, जामताड़ा, गढ़वा और लोहरदगा में 1-1 संक्रमित मरीज हैं. झारखंड में मोर्टेलिटी रेट 1.22 है. विशेषज्ञों की मानें तो कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बेहद धीमी है. रांची जिले में सिर्फ एक सरकारी केंद्र पर कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें: