Jharkhand Budget: झारखंड सरकार बजट (Budget) में आम लोगों की सहभागिता चाहती है. बजट में लोगों के सुझावों को शामिल किया जाएगा, इसे लेकर हेमंत सोरेन सरकार ने सराहनीय पहल शुरू की है. झारखंड सरकार (Jarkhand Government) ने साल 2022-23 के आम बजट (Jharkhand Budget) की तैयारी शुरू करते हुए पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च किया. वित्त विभाग की ओर से तैयार किए गए 'हमर अपन बजट' पोर्टल और मोबाइल एप (Mobile App) के जरिए आम लोग भी सुझाव दे सकेंगे. 


यही लोकतंत्र की खूबसूरती है
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ट्वीट कर कहा कि, 'राज्य निर्माण में लोगों की सार्थक भूमिका हो, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. इसी सोच के साथ राज्य सरकार ने आगामी बजट हेतु आपके बहुमूल्य सुझावों के लिए "हमर अपन बजट" नामक पोर्टल की शुरुआत की है. विभिन्न माध्यमों के जरिए आप अपने सुझाव भेज सकते हैं.'






करना होगा रजिस्ट्रेशन 
बजट को लेकर अपने सुझाव देने के लिए पहले लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. मोबाइल नंबर और ई-मेल (वैकल्पिक) भरने के बाद ओटीपी जेनरेट करने के लिए क्लिक करना होगा. ओटीपी ई-मेल या मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं. ओटीपी और दिखाए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरकर आम लोग रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश कर सकते हैं. इसके बाद संबंधित विभाग या क्षेत्र का चुनाव कर अपने सुझाव पोस्ट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम से लोगों को मिल रहा है लाभ, मंत्री ने कही बड़ी बात 


Dhanbad Mosque: जमीन में लगी आग के चलते मस्जिद जमींदोज, जानें- सबसे हैरान करने वाली बात