(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Para Teachers: पारा शिक्षकों के बदलेंगे दिन, 60 वर्ष तक कर पाएंगे नौकरी...नहीं मिलेगी ये सुविधा
Jharkhand News: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) पारा शिक्षकों (Para Teachers) की सेवा शर्त नियमावली लागू करने की तैयारी कर रही है. पेंशन को छोड़कर अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
Jharkhand Para Teacher News: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) पारा शिक्षकों (Para Teachers) की सेवा शर्त नियमावली लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत राज्य के अब पारा शिक्षक बिहार (Bihar) की तर्ज पर 60 वर्ष तक नौकरी कर पाएंगे, साथ ही पेंशन को छोड़कर अन्य सुविधा भी दी जाएंगी. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर 29 दिसंबर को ये घोषणा की जाएगी.
सुझाव लेगी सरकार
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) की अध्यक्षता में पारा शिक्षकों के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया. जगरनाथ महतो ने बताया कि हम बिहार (Bihar) की नियमावली का पालन करेंगे. बैठक में ये फैसला लिया गया है कि सरकार पारा शिक्षकों से भी सुझाव लेगी और उनके सुझावों को भी नियमावली में शामिल किया जाएगा.
मिलेंगी सरकारी अवकाश की सारी सुविधाएं
महिलाओं को मातृत्व अवकाश एवं अन्य लाभ मिलेंगे. सरकारी अवकाश की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और सरकारी सेवा की तरह पारा शिक्षक भी 60 साल में सेवानिवृत होंगे. बिहार नियमावली में शिक्षकों को 5200-20000 का वेतनमान दिया जाता है. बिहार में नियमावली के तहत नियुक्त शिक्षक, शिक्षामित्र कहलाते हैं. वहां पर तीन बार आकलन परीक्षा देने का प्रावधान है. तीनों आकलन परीक्षा में असफल होने पर सेवा से हटाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: