Jharkhand Azim Premji University Ranchi: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने बुधवार को राज्य में प्रस्तावित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, रांची की स्थापना के लिए करीब 150 एकड़ भूमि 99 वर्ष की पट्टे पर देने का फैसला किया. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) की ओर से लगभग 3 हजार करोड़ रुपये के निवेश से यहां अत्याधुनिक विश्वविद्यालय (University) स्थापित करने का समझौता किया गया है. मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल (Vandana Dadel) ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में जमीन आवंटित करने का फैसला किया गया है.
'अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय की होगी स्थापना'
वंदना डाडेल ने बताया कि, ''प्रस्तावित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय (निजी विश्वविद्यालय), रांची की स्थापना के लिए 120-150 एकड़ भूमि 99 वर्ष के दीर्घकालिक पट्टे पर उपलब्ध कराने हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं राज्य सरकार के मध्य हुई सहमति को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की.'' उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि इस अत्याधुनिक विश्वविद्यालय की स्थापना पर फाउंडेशन की ओर से 3 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की संभावना है. फाउंडेशन आधुनिक शिक्षा के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा.
सीईओ अनुराग बेहार ने सीएम सोरेन से की थी मुलाकात
यहां ये भी बता दें कि, साल 2021 के दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार (Anurag Behar) ने मुलाकात की थी और झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया था. इस दौरान राज्य में विश्वविद्यालय की स्थापना करने को लेकर घोषणा भी की गई थी. मुलाकात के दौरान अनुराग बेहार ने सीएम होमंत सोरेन से कहा था कि, झारखंड में शिक्षा के विकास, गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया था.
ये भी पढ़ें: