Jharkhand Government Reduced VAT On Aircraft Fuel: झारखंड सरकार (Jharkhand Governmen) ने राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए विमान ईंधन (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (VAT) 20 प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत कर दिया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने झारखंड मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2005 की अनुसूची-2 भाग-ई के क्रमांक एक को संशोधित कर विमान ईंधान (Aircraft Fuel) पर कर की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का निर्णय किया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह अधिसूचना राजपत्र में इसके प्रकाशन की तिथि से प्रभावी होगी. इस फैसले से राज्य में हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है. साथ ही राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ पर्यटन (Tourism) क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.


देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होंगी डोमेस्टिक फ्लाइट
इस बीच बता दें कि, झारखंड के देवघर (Deoghar) में आगामी 15 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के पहले वहां के नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसके उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अगले महीने देवघर आएंगे. ये झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, लेकिन पहले फेज में यहां से डोमेस्टिक फ्लाइट की सेवाएं शुरू की जाएंगी. पूरे राज्य में फिलहाल मात्र रांची (Ranchi) स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) से नियमित घरेलू उड़ान (Domestic Flights) सेवाएं संचालित हो रही हैं. देवघर राज्य का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां से भविष्य में विदेशों के लिए भी सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकेंगी.


डीजीसीए ने जारी किया लाइसेंस
डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने देवघर एयरपोर्ट को डोमेस्टिक उड़ानों के लिए बीते 11 अप्रैल को ही लाइसेंस जारी कर दिया है. इसके बाद बीते 8 जून को इस एयरपोर्ट से इंडिगो की एयर बस-320 ने ट्रायल के तौर पर उड़ान भरी. 180 सीटर इस विमान की लैंडिंग और टेकऑफ सफल रहा. इस एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. इसमें 50 फीसदी अंशदान डीआरडीओ का है. जाहिर है, ये हवाई अड्डा सामरिक नजरिए से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा. एयरपोर्ट की इमारत पर यहां के विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. इस पर ब्रास से पंचशूल बनाया गया है, जो दूर से ही दिखता है. ऐसा ही पंचशूल बाबा वैद्यनाथ मंदिर में भी है.


ये भी पढ़ें:


Ranchi Violence: जुमे की नमाज से पहले RAF ने की मॉक ड्रिल, जनता से की गई ये अपील 


Jharkhand: एक नजर में जानें अब तक रांची हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ, अब कैसी है पुलिस की तैयारी