Jharkhand School Re-opening: देश में कोरोना के प्रकोप के बाद अगर कोई विभाग इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह है शिक्षा विभाग. मगर अब झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले की तरह नहीं रही. पहले की तरह कोरोना संक्रमित मरीज भी नहीं मिल रहे. टीकाकरण की रफ्तार भी यहां तेजी की जा रही है. ऐसे में झारखंड सरकार ने फिर से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है.


कोचिंग संस्थान भी खुलेंगे
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा लिए गए फैसलों के आरोप सोमवार को विभाग द्वारा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के आदेश से एमओपी जारी कर दी गई है. एमओपी के अनुसार रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा और बोकारो में विद्यालयों में कक्षा नौ से ऊपर की पढ़ाई करवाई जाएगी. इन जिलों में कक्षा नौ और उससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी के लिए कोचिंग संस्थान भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. 


17 जिलों में खुलेंगे सभी स्कूल
नौवीं के नीचे की कक्षाओं के लिए पूर्व की तरह ही ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी. नीचे की कक्षाओं के लिए परीक्षा भी आनलाइन मोड पर ही होगी. स्कूलों में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने पर प्रतिबंध रहेगा. स्कूलों में कोविड-19 के नियम अनुसार शिक्षकों और छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. समय-समय पर इनको कोविड-19 का टेस्ट भी करवाना पड़ेगा. अन्य 17 जिलों के लिए विद्यालयों में कक्षा एक से ऊपर के सभी संस्थान खोले जाएंगे. यदि उनके यहां कोई हॉस्टल है तो उसे भी खोलने की अनुमति दे दी गई है.


ये होंगा नियम
कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में उपस्थिति पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. छात्रों और शिक्षकों को डबल डोज लेना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने के फैसले के बाद स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने भी विद्यालय खोलने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है. स्कूलों में शुक्रवार से कक्षा संचालन शुरू किया जा सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के बाद स्कूल और कॉलेज में साफ सफाई शुरू कर दी गई है. कक्षाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है. हॉस्टल के बीच सभी कमरों की साफ-सफाई आज से शुरू कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand Covid-19 Update: झारखंड में मंगलवार को मिले 622 नए कोरोना मामले, 2 मरीजों की हुई मौत


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां