Jharkhand Jobs Recruitment: झारखंड के मुख्यमंत्री सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि अगले तीन महीने में राज्य में 40 हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. संबंधित आयोग को इस समय सीमा के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया गया है. सीएम सोरेन ने यह घोषणा धनबाद में करीब 313 करोड़ 96 लाख रुपये की 333 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान कही. सीएम ने बुधवार को बताया कि सरकार निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए अभियान चलाएगी.


सीएम सोरेन ने कहा कि जो युवा स्वरोजगार के इच्छुक हैं, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद की जा रही है. सीएम ने धनबाद स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 23,540 लाभार्थियों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हज़ार रुपये की परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया.


आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को मिलेगी यह सुविधा
सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता को अगले महीने नई स्वास्थ्य योजना की सौगात मिलेगी, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को 15 लाख रुपये तक इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी. सिर्फ राशन कार्ड के आधार पर लोग इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे. सीएम सोरेन ने कहा कि आज राज्य का कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जहां सरकार की कोई ना कोई योजना नहीं पहुंची हो. हर परिवार में पेंशन और राशन पहुंच रहा है. किसानों को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं.


किसानों का लोन माफ करने की तैयारी
सीएम सोरेन ने कहा कि किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन भी माफ किया जाएगा. राज्य के दूरदराज इलाकों, जंगलों और नदियों-पठारों की तलहटी में रहने वाले गरीबों के घर भी रोशन रहें, इसके लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. अब 25 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम उम्र की बहन-बेटियों की भी सरकार आर्थिक सहायता करने जा रही है.


ये भी पढ़ें- अब झारखंड में रात 12 बजे बाद लोग नहीं पी पाएंगे शराब, हाई कोर्ट का पुलिस को आदेश