Jharkhand: झारखंड सरकार 200 छात्रों को कराएगी NTSE, Olympiad और CLAT की फ्री कोचिंग, जानें क्या है योजना
Jharkhand Free Coaching: झारखंड सरकार यहां के 200 छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराएगी. जानें क्या है योजना.
Jharkhand Government to give free coaching: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने ‘आकांक्षा’ योजना के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE), ओलंपियाड, एनडीए और क्लैट परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों से चयनित 200 स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग कराने का फैसला लिया है. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उसमें कहा गया है, राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘आकांक्षा’ योजना के तहत सरकारी स्कूलों में 7वीं से लेकर 10वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) और ओलंपियाड तथा 11वीं और 12वीं के छात्रों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग कराई जाएगी.
भविष्य में करायी जा सकती है एनडीए की कोचिंग भी -
विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि भविष्य में एनडीए के लिए भी छात्रों को कोचिंग कराने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा.
गौरतलब है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करने के लिए चल रही ‘आकांक्षा’ योजना में विस्तार किया जा रहा है.
सरकारी स्कूलों से चुने जाएंगे 200 छात्र –
इन प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए सीमित कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. ये सेलेक्शन किस आधार पर होगा ये अभी साफ नहीं है. हालांकि ये पक्का है कि वे मेधावी छात्र जो संसाधनों की कमी से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते उन्हें पढ़ाने का काम सरकार अपने हाथों में ले रही है. इससे छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: