झारखंड सरकार राज्य के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य के ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनवाना चाह रही है. इस काम के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 'नेशनल जियोग्राफिक' चैनल को 2.37 करोड़ की बड़ी राशि देने का भी फैसला किया है. सरकार चाहती है कि झारखंड के बारे में डॉक्यूमेंट्री बने ताकि यहां के कल्चर और दूसरे विषयों को दूर-दूर तक प्रसिद्ध किया जा सके.


हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली एक कैबिनेट मीटिंग में इस संदर्भ में फैसला लिया गया. मीटिंग में ये भी तय हुआ कि इस काम का बीड़ा 'नेशनल जियोग्राफिक' को दिया जाएगा जिसके लिए चैनल को बड़ी राशि भी दी जा रही है.


झारखंड के कल्चर को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम –


झारखंड सरकार राज्य की संस्कृति, वन्य जीवन और एडवेंचर टूरिज्म समेत अन्य विषयों पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए 'नेशनल जियोग्राफिक' चैनल को 2.37 करोड़ रुपये देगी. दरअसल ये चैनल इन विषयों पर बहुत ही प्रभावी कार्यक्रम तैयार करता है इसलिए झारखंड सरकार ने इस काम के लिए इस चैनल का चुनाव किया है ताकि झारखंड की प्रसिद्धि को जन-जन तक पहुंचाया जा सके.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.


क्या कहा मंत्री मंडल सचिव ने -


मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ‘नेशनल जियोग्राफिक द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण पर होने वाले व्यय 2 करोड़ 37 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने आज स्वीकृति दी’.


उन्होंने बताया कि इस निर्णय से राज्य के लोगों, संस्कृति एवं पर्यटन को पूरी दुनिया के सामने वास्तविक स्वरूप में पेश किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें:


HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


RSMSSB Recruitment 2021: आरएसएमएसएसबी ने जारी किया Motor Vehicle Sub Inspector पदों के लिए नोटीफिकेशन, यहां देखें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां