Jharkhand News: झारखंड से हज यात्रा (Hajj 2023) पर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार अपने खर्च से कोलकाता भेजेगी. इन्हें ट्रेन से भेजा जाएगा. इसके लिए हटिया-हावड़ा ट्रेन में अलग बोगी लगायी जाएगी. कोलकाता से इन्हें लाने का खर्च भी सरकार देगी. यह फैसला शनिवार को राज्य हज कमेटी की बैठक में हुआ. दरअसल, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी की मौजूदगी में हुई बैठक में कहा गया कि अतिरिक्त बोगी के लिए डीआरएम से बात हो चुकी है.
इस बैठक में तय हुआ कि हज यात्रियों के लिए हावड़ा स्टेशन पर एक बस का इंतजाम किया जाएगा. उससे यात्रियों को कोलकाता हज भवन ले जाया जाएगा. खाने-पीने का इंतजाम भी हज कमेटी करेगी. हज कमेटी के चेयरमैन का स्टेटस बहाल करने पर भी बैठक में चर्चा की गई. तय हुआ कि चेयरमैन का स्टेटस बहाल करने के लिए सरकार को कमेटी पत्र भेजेगी.
4,314 महिलाएं ने मेहरम के बिना करेंगी हज यात्रा
भारत से इस साल 4314 महिलाओं ने ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के बिना हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया है और वे हज के लिए जाएंगी. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘इस साल 4314 महिलाओं ने ‘मेहरम’ के बिना हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया है. इनको प्राथमिकता दी जाएगी और ये सभी महिलाएं हज के लिए जाएंगी.’’ अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हज-2023 के लिए कुछ फैसले भी किए हैं जिनमें हजयात्रियों की चिकित्सा जांच से संबंधित विषय भी शामिल है.
कुल 24 हजार यात्री होंगे
बता दें कि, इस बार कुल 24 हजार यात्री होंगे, जिसमें से अभी तक 22 हजार रजिस्टर्ड हैं. एसी बस की सुविधा दी गई है, लॉर्ड्स की भी सुविधा है ताकि हाजियों को सामान उतारने और रखने में दिक्कत न हो. पैसों के लिए स्टेट बैंक (SBI) का काउंटर लगाया गया है, जिससे हाजियों को करेंसी की दिक्कत न हो.