(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: पशुओं की देखभाल, संरक्षण और खाने के लिए रोजाना 100 रुपये देगी सरकार
Jharkhand News: पशुओं की देखभाल और उनके संरक्षण को लेकर झारखंड सरकार ने प्रदेश की गौशालाओं में पशुओं के खाने के लिए 100 रुपये प्रति पशु रोजाना देने का फैसला लिया है.
Jharkhand Agriculture Minister Badal Patralekh Big Announcement: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. पशुओं की देखभाल और उनके संरक्षण को लेकर सरकार ने प्रदेश की गौशालाओं में पशुओं के खाने के लिए 100 रुपये प्रति पशु रोजाना देने का फैसला लिया है. पहले ये राशि 50 रुपये प्रति पशु प्रतिदिन 6 महीने तक के लिए ही दी जाती थी. इसकी जानकारी ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने दी है.
मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने ट्वीट कर कहा कि, 'राज्य सरकार राज्य के गौशालाओं में पशुओं के आहार के लिय प्रति पशु प्रतिदिन 100 रु देगी. राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला. पशुओं की सुरक्षा पर सरकार का फोकस.'
*रांची
— BADAL (@Badal_Patralekh) December 1, 2021
राज्य सरकार राज्य के गौशालाओं में पशुओं के आहार के लिय प्रति पशु प्रतिदिन 100 रु देगी।
*राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
*पशुओं की सुरक्षा पर सरकार का फोकस*@HemantSorenJMM@INCJharkhand @RahulGandhi @SinghRPN @INCIndia @prdjharkhand pic.twitter.com/IQvHfWItYg
सरकार पशुओं के प्रति संवेदनशील है
झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा, 'राज्य सरकार पशुओं के प्रति संवेदनशील है. इनकी देखभाल और संरक्षण करना सरकार की जिम्मेदारी है. जीव-जन्तु अपनी मांग नहीं रख सकते हैं, वे मनुष्य की संवेदनशीलता पर निर्भर करते हैं. राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है.'
ये भी पढ़ें: