Jharkhand Coronavirus Death: सरायकेला में कोरोना से मरने वाले लोगों की सूची जारी, आश्रितों को मिलेगा इतना मुआवजा
Coronavirus Death Compensation: सरायकेला (Seraikela) में साल 2020-2021 में कोरोना संक्रमण से 68 लोगों की मौत (Death) हुई थी. इन सभी के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा.
Jharkhand Seraikela Coronavirus Death Compensation: झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला (Seraikela) में साल 2020-2021 में कोरोना संक्रमण से कुल 68 लोगों की मौत (Death) हुई थी. सरकार के निर्देश पर इन सभी के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. विभाग की ओर से इसे लेकर पहल भी शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से मृतकों की सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है. अब आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ये सूची सरकार को भेजी जाएगी, इसके बाद मुआवजे के लिए आवंटित राशि प्रदान की जाएगी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही थी ये बात
बता देंकि, झारखंड (Jharkhand) सरकार ने हाईकोर्ट (High Court) के निर्देशे के अनुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया था. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने खुद इसे लेकर जानकारी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि, 'राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी. हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल है, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.'
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
इस बीच ये भी बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार भयावह रूप लेती जा रही है. राज्य के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा है. झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) की घोषणा कर दी गई है. तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 482 नए मामले आए हैं जिनमें से 246 राजधानी रांची (Ranchi) से हैं.
ये भी पढ़ें: