Jharkhand News: झारखंड के 15 लाख छात्र-छात्राओं को अब सीधे साइकिल नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें इसके बदले चार हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को इसके निर्देश दिए. वे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. सरकारी स्कूलों में 8वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तीन साल से साइकिल नहीं मिली है. इसके लिए कई बार टेंडर भी निकाले गए, लेकिन अंतिम रूप से इस पर सहमति नहीं बन सकी. स्थिति यह है कि 2020-21 में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा इस साल मैट्रिक की भी परीक्षा पास कर गए हैं. अब उनके खाते में साइकिल की राशि दी जाएगी.
बता दें कि, आदिवासी, दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के विकास पर सरकार का विशेष जोर है. ऐसे में इनके लिए संचालित योजनाएं सुचारू तरीके से संचालित होनी चाहिए. सीएम हेमंत सोरेन ने इस बैठक में विशेष रूप से साइकिल वितरण योजना, एकलव्य और आश्रम विद्यालय, छात्रावासों का जीर्णोद्धार, कल्याण अस्पतालों का संचालन और और छात्रवृत्ति योजनाओं की विशेष रुप से समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 15 लाख विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया जाना है. यह काफी चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में साइकिल की बजाए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से साइकिल के लिए जो राशि दी जाती है, उसे भेजने की योजना पर काम करें. ताकि विद्यार्थियों को तय समय तय समय सीमा में इसका लाभ मिल सके.
सीएम ने राज्य में नए छात्रावास के निर्माण का दिया आदेश
सीएम ने निर्देश दिया है कि छात्रावासों का पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार होना चाहिए. जो छात्रावास पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, उसे तोड़कर उसी जगह नए छात्रावास का निर्माण हो. छात्रावासों में रसोईया, चौकीदार और बिजली-पानी और शौचालय जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से होनी चाहिए . छात्रावास पूरी तरह चकाचक रहे इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. जिलों में जितने छात्रावास अवस्थित हैं, उनकी संख्या और वहां रहने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार करें और इन छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था करने संबंधित कार्य योजना बनाई जाए. सीएम ने एकलव्य और आश्रम विद्यालय को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की तर्ज पर चलाने की दिशा में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. इन स्कूलों में शिक्षकों और कर्मियों के पदों पर शत प्रतिशत स्थानीय की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.