Jharkhand: UPSC की प्रिलिमनरी परीक्षा पास करने वाले SC-ST छात्रों के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने किया ये बड़ा एलान
Jharkhand News: UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सफल छात्रों को झारखंड सरकार ने एक लाख की मदद देने का एलान किया है.
Jharkhand News: संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Preliminary Examination) में सफल हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए बड़ी खबर है. कामयाब छात्रों को झारखंड सरकार ने मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए एकमुश्त एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. योजना के पीछे का उद्देश्य अखिल भारतीय स्तर की शीर्ष सेवाओं में एससी-एसटी (SC-ST) समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है.
UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में पास छात्रों के लिए बड़ी सौगात
सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री एससी -एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को चिंता किए बिना शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी. दी जाने वाली सहायता राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जायेगी. राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन भरने की आखिरी तारीख 31 दिसबंर है. राज्य के आदिवासी कल्याण आयुक्त की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए एससी-एसटी संवर्ग के उन्हीं छात्र-छात्राओं को पात्र माना जायेगा, जिन्होंने इंटरमीडिएट और स्नातक की परीक्षा झारखंड से पास की हो.
SC-ST समुदाय के छात्रों को सरकार देगी एक लाख की मदद
इसके अलावा आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जो अभ्यर्थी केंद्र या राज्य सरकार के चलाये जा रहे विशेष कोचिंग में पढ़ रहे हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. एक अभ्यर्थी को पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा. आवेदन आदिवासी कल्याण आयुक्त के पते पर डाक के जरिए या हाथों हाथ जमा किये जा सकेंगे. जारी सूचना में आवेदकों से आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ भेजने को कहा गया है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा पिछले महीने आयोजित की गयी थी और इसका परिणाम जल्द ही घोषित किये जाने की संभावना है.