Jharkhand Government: विशेष कोचिंग सेंटर चलाएगी झारखंड सरकार, एससी-एसटी छात्रों को मिलेगी खास सुविधा
Jharkhand News: झारखंड सरकार की तरफ से सभी जिलों में विशेष कोचिंग केंद्र खोले (Coaching Centres) जाएंगे. सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
Jharkhand Government Coaching Centres: झारखंड (Jharkhand) में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को लिपकीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार की ओर से सभी जिलों में विशेष कोचिंग केंद्र खोले (Coaching Centres) जाएंगे. सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्रालय (Ministry of Labor and Planning) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. खास बात ये है कि इन सभी केंद्रों पर विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी.
लिया जाएगा 1200 रुपये का शुल्क
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इन कोचिंग केंद्रों में प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सामान्य ज्ञान, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, शॉर्टहैंड और टाइपिंग स्किल की तैयारी कराई जाएगी. 11 महीने की कोचिंग के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं से 1200 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इन सभी केंद्रों पर विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी. बताया गया कि राज्य में शुरू किए जाने वाले सभी 24 केंद्रों में 60-60 परीक्षार्थियों को दाखिला मिलेगा.
सरकार ने शुरू की है ये योजना
बता दें कि, झारखंड राज्य आदिम जाति कल्याण मंत्रालय ने यूपीएससी पीटी की परीक्षा में उत्तीर्ण एससी, एसटी परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एकमुश्त एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की योजना भी शुरू की है. इसके तहत पिछले महीने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इन आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें: