NRC Implementation In Jharkhand: झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (C. P. Radhakrishnan) ने भी गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि यह बहुत खतरनाक है. विदेशियों की घुसपैठ से आदिवासी समुदाय की जीवनशैली बदल जाने का खतरा पैदा हो गया है. वहीं सीपी राधाकृष्णन के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई और सत्ता पक्ष राज्यपाल पर लगातार हमला करने लगे. इस बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'राज्यपाल महोदय ने घुसपैठियों को लेकर अभी केवल सरकार से सवाल-जवाब ही किया है कि घुसपैठियों के मददगार सत्ताधारी बिलबिला रहे हैं. उन्हें इससे बहुत पीड़ा है. वे बहुत क्रुद्ध हैं. मन में कई तरीके की आशंका बन रही है. धड़कन बढ़ गई है. जी घबरा रहा है. एनआरसी आया तो इनका क्या होगा?'


राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने क्या कहा?
दरअसल, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लगातार हो रही बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि दूसरे देश से आने वाले ये लोग झारखंड के आदिवासियों की पूरी जीवनशैली बदलकर रख देंगे, यह बेहद घातक है. उन्होंने कहा कि सबसे चिंता की बात यह है कि वे घुसपैठ करके झारखंड में आते हैं और आदिवासी बेटियों, महिलाओं से शादी कर लेते हैं. यह बेहद खतरनाक है. इस मामले में हमें बेहद सावधान रहना होगा. राज्यपाल राधाकृष्णन ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है. राज्य के मुख्य सचिव का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाया है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि विदेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी नहीं बदलनी चाहिए. हमें इस विषय में बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा.






हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
वहीं अब से लगभग दो महीने पहले झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार से पूछा था कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में कैसे प्रवेश कर रहे हैं? बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग तो अक्सर बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहते हैं. आम लोग भी मानते हैं कि झारखंड का संथाल परगना इलाका बांग्लादेशी घुपैठियों का सुरक्षित पनाहगार बन गया है. झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. पीआईएल पर दो महीने पहले हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान घुसपैठ पर सख्त रुख अपनाया था. हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में कैसे घुसते रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर