Hemant Soren Sister Marriage: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पैतृक गांव नेमरा (Nemra‌) पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) के छोटे भाई दिवंगत शंकर सोरेन की बेटी आशा (Asha Soren) सोरेन के विवाह समारोह में मंगलवार को सीएम सोरेन के अलावा राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) और तमाम शीर्ष अधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया. 


राज्यपाल ने लोगों से की बातचीत 
शादी समारोह में पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन ने आसपास के गांवों के बारे में जानकारी दी.  राज्यपाल को देखकर गांव के लोग भी उत्साहित नजर आए. महिलाएं और बच्चे उनसे मिलकर बेहद खुश हुए. इस दौरान राज्यपाल ने लोगों से बात भी की.  




पहले ही गांव पहुंच गए थे सीएम सोरेन 
बता दें कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार के साथ सोमवार को ही रामगढ़ में गोला प्रखंड के अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंच गए थे और यहां पहुंचते ही वो शादी की तैयारियों में जुट गए थे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित झारखंड के तमाम आला अधिकारी भी पहुंचे. 


किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
विवाह समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेमरा गांव में लगभग 10 हजार मेहमान विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे, जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिए 800 पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. गोला से नेमरा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे.  


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: जानें- कैसे दिव्यांग का पेंशन आवेदन 15 मिनट में हुआ स्वीकृत, 5 मिनट में बना महिला का राशन कार्ड 


Jharkhand: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने बेरहमी से किया छात्रा का कत्ल, चाकुओं से गोदने के बाद मारी गोली