Jharkhand Governor Ramesh Bais on Private Universities: झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने राज्य में चल रही प्राइवेट यूनिवर्सिटीज (Private Universities) में व्याप्त कुव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अफसरों को ऐसी यूनिवर्सिटीज की जमीनी हकीकत की जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी निजी विश्वविद्यालय यूजीसी (UGC) और सरकार की तरफ से निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनकी मान्यता रद्द करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें.
मान्यता प्रदान करने पहले इस बात का रखें ध्यान
राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को ये निर्देश अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा केके खंडेलवाल, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्य अफसरों के साथ बैठक के दौरान दिए. राज्यपाल ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्रदान करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उसके पास पर्याप्त भूमि, भवन और आधारभूत संरचना उपलब्ध हैं. उन्होंने नीलांबर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को शीघ्र ही भवन हस्तांतरित किया जाए.
झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी को लेकर कही ये बात
राज्यपाल रमेश बैस ने ने झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक स्टैच्यूट का गठन करने का आदेश भी दिया. राज्यपाल ने ये भी कहा कि झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास काम करने की कोई जगह नहीं है तो अगस्त महीने से कैसे अधिकारी काम करेंगे? उन्होंने आदेश दिया कि झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस में एक भवन है जो किसी उपयोग में नहीं है, उसकी जल्द से जल्द आवश्यक मरम्मत करके उसे 3-4 माह के अंदर झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी को दिया जए, ताकि वहां से उनका कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके.
ये भी पढ़ें: