Jharkhand Governor on Ankita Murder Case: दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) को लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने  गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने इस मामले को लेकर कहा कि इस तरह की जघन्य घटना राज्य के लिए शर्मनाक है. वहीं राज्यपाल ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में चलाने का आदेश दिया है और पीड़ित परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये का अनुदान दिया है.


झारखंड राज्यपाल के ट्विटर से ट्वीट करके इस मामले पर लिखा गया कि माननीय राज्यपाल ने दुमका की अंकिता की मौत पर गहरा दुःख व शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अंकिता के परिजनों से बात कर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल महोदय ने पुलिस महानिदेशक से वार्ता कर राज्य में बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए नाराजगी जताई है.


इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा- "अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है."


बीजेपी नेता रघुवर दास बोले- मानवता और झारखंड दोनों शर्मसार


वहीं बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने मृतक अंकिता के परिजनों से फोन पर बात की है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है, पूर्व सीएम ने कहा कि ''मानवता और झारखंड दोनों शर्मसार हैं. लव जिहाद की शिकार हुई बेटी अंकिता के परिजनों से आज बात हुई. उनका दुख बांटा नहीं जा सकता है. मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने घायल अंकिता की सुध तक नहीं ली. तुष्टीकरण में लिप्त इस गूंगी-बहरी सरकार को जनता सबक सिखाएगी.'


Dumka Death Case: महिला आयोग ने झारखंड पुलिस से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट


प्रशासन ने शहर में धारा 144 की लागू 


बता दें कि 23 अगस्त की सुबह दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली 12वीं की छात्रा अंकिता को उसके ही मोहल्ले के युवक शाहरुख ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. इस घटना के आरोपी शाहरुख को पुलिस ने उस दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इलाज के दौरान रविवार को अंकिता की मौत हो गई थी, छात्रा की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी.  


Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, आरोपी शाहरुख को पेट्रोल देने वाला नईम गिरफ्तार