Jharkhand Gram Pradhan Murder: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर ग्राम प्रधान को मौत के घाट उतार दिया गया है. खूंटी (Khunti) के मुरहू में ग्राम प्रधान की हत्या के बाद अब रांची (Ranchi) के तमाड़ थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की हत्या का मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान की हत्या लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई है. तमाड़ थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव में हुई इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्राम प्रधान अशोक सिंह की हत्या किन कारणों से हुई और कौन लोग इस वारदात में शामिल हैं इस बारे में अभी तक ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. 


घर के पास ही मिला शव 
लोहड़ी गांव के ग्राम प्रधान अशोक सिंह का शव उनके घर से ही 500 मीटर की दूरी पर मिला था. हत्या के बारे में परिजनों को तब पता चला जब देर रात तक अशोक सिंह घर नहीं पहुंचे. इसके बाद ग्राम प्रधान के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो उनका शव घर से कुछ ही दूरी पर पानी की टंकी के पास मिला. ग्राम प्रधान का शव मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. 


पुलिस को दी गई सूचना 
शव मिलने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तमाड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई. पुलिस को अब तक इस हत्याकांड के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम अशोक सिंह के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिससे बात करते हुए वो घर से निकले लेकिन देर रात तक नहीं लौटे. परिजनों ने तलाश शुरू की तो उनका शव घर के पास ही मिला. फिलहाल, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: 


Dumka में बेरहम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, जानें- कैसे खुला हत्याकांड का राज


Crime News: महज 3 रुपये के लिए दबंगों ने महिला को मार डाला, बचाने आए बेटों के साथ किया ये काम