Jharkhand Chatra Two Dead Body Found Under Tree: झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) जिले में चतरा-रांची मुख्य मार्ग पर बृहस्तिवार को एक पेड़ के बीच दादा और पोते के शव संदिग्ध हालत में मिले. शव मिले के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों को आशंका है कि दोनों की हत्या (Murder) की गई है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चतरा-रांची रोड को लगभग 3 घंटे तक जाम कर दिया. परिजनों के मुताबिक सिमरिया थाना अंतर्गत लमटा गांव के रहने वाले सुरेश साहू (Suresh Sahu) और उनका पोता मोनू कुमार (Monu Kumar) जबरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर गए थे. वहीं से लौटने के दौरान रास्ते में घटना घटी है.


लोगों ने की मुआवजे की मांग 
पुलिस ने इनके शवों (Dead Body) के पास से उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किए हैं. इन दोनों के शवों पर खून के निशान भी पाए गए हैं. कुछ लोग वज्रपात की घटना में इनकी मौत की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी इलाके के लोगों को मिली तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. दादा और पोते की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ लोग 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.


पुलिस की तरफ से कही गई ये बात 
सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर बुझाकर शव उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि अगर पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई तो पुलिस तत्काल मामला दर्ज आवश्यक कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें


Crime News: फिर शर्मसार हुआ झारखंड, डायन बता महिला को दबंगों ने निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा


Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बेतुका बयान, बोले 'अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे, खरीदने दिल्ली गया था'