(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hazaribagh News: हजारीबाग में हैवान बनी दादी, बेटे-बहु से बदला लेने के लिए 5 साल के पोते को कुएं में फेंका
Hazaribagh Crime News: पुलिस पूछताछ के दौरान, महिला ने दावा किया कि उसने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि, मृतक के माता-पिता अक्सर उसका अपमान करते थे और वो उन्हें सबक सिखाना चाहती थी.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले में पांच साल के एक बच्चे की सौतेली दादी ने उसे कुएं में कथित तौर पर फेंक दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला (55) ने बच्चे के माता-पिता द्वारा किये गये अपमान का बदला लेने के लिए उसकी जान ली. कटकामसांदी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत उलंग गांव निवासी महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, थाना प्रभारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बच्चे की पहचान फैजल अंसारी रोज के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव गुरुवार शाम कुएं से बरामद किया गया. उसकी गर्दन से दो ईंट बंधी हुई थी. जांच के दौरान पुलिस को परिवार के किसी सदस्य की घटना में संलिप्तता होने का संदेह हुआ. मृतक के पिता ने भी अपनी सौतेली मां सरबरी खातून का व्यवहार संदिग्ध पाया और पुलिस को दी शिकायत में उसे नामजद किया.
महिला ने किया ये दावा
प्रकाश मिश्रा ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान, महिला ने दावा किया कि उसने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि, मृतक के माता-पिता अक्सर उसका अपमान करते थे और वो उन्हें सबक सिखाना चाहती थी. बता दें कि, झारखंड में अपराध लगातर बढ़ता जा रहा है. रांची जिले में साल 2018 से जून 2023 तक जमीन विवाद और फर्जीवाड़े को लेकर 530 केस दर्ज हो चुके हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 315 और ग्रामीण इलाके में 215 केस दर्ज किये थे, दूसरी ओर इस अवधि में 101 लोगों की हत्या हो चुकी है.
रांची में लगातार बढ़ रहा अपराध
जुलाई में माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद राजधानी में जमीन विवाद में फायरिंग और हत्या की घटना को लेकर तमाम प्रयास किए गए थे. जमीन कारोबारियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए उनकी सूची तैयार की गयी. जमीन कारोबारियों की संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जा रहा था. इन सब तैयारियों के बावजूद जमीन कारोबार से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद में फास्ट फूड खाने से 20 बच्चे हुए बीमार, सभी को SNMMCH हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती