Jharkhand Grandson Killed Grandmother: झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला (Saraikela) थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में डायन (Witch) के शक में एक बुजुर्ग महिला की हत्या (Murder) कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि बुजुर्ग महिला का पोता (Grandson) है. पोते ने अपनी 85 साल की दादी (Grandmother) ईला कुंभकार की धारदार हथियार से सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे अपनी दादी पर डायन-बिसाही होने का शक था. फिलहाल, पुलिस (Police) ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बुद्धेश्वर कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया है. 


इस वजह से की हत्या 
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पोता अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह दादी को मानता था. इसी शक में उसने दादी का बेरहमी से कत्ल कर दिया. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.


दादी के साथ हुई कहासुनी
बुद्धेश्वर कुंभकार की मां अक्सर बीमार रहती थी. पोता बीमारी का वजह अपनी दादी को मानता था और डायन होने का शक करता था. बुद्धेश्वर की मां टबुक कुंभकार अपनी सास ईला के साथ ही गांव में रहती थी. आरोपी बीमार मां को देखने के लिए गया हुआ था इसी दौरान रात में किसी बात को लेकर दादी के साथ कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी के दौरान बुद्धेश्वर ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी दादी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  


आरोपी ने कबूल किया गुनाह
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.   


ये भी पढ़ें


Jharkhand: मनी लांड्रिंग मामले में CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को ED का समन


Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, अपने खर्चे पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी झारखंड सरकार