(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: मां को डायन बताकर बेटों पर किया गया जानलेवा हमला, एक की फोड़ दी आंख
Jharkhand Crime News: गुमला में गांव के ही कुछ लोगों ने लकेया निवासी संजय उरांव और उसके भाई अजय उरांव पर जानलेवा हमला किया. दोनों को खंभे से बांधकर पीटा गया और अजय की आंख फोड़ दी.
Jharkhand Gumla Witch: झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिसई थाना क्षेत्र के लकेया गांव में डायन-बिसाही के आरोप में एक युवक की आंख फोड़ दी गई. मामले में मुखिया समेत 10 लोगों के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने लकेया निवासी संजय उरांव और उसके भाई अजय उरांव पर जानलेवा हमला किया. दोनों को खंभे से बांधकर पीटा गया और अजय उरांव की आंख फोड़ दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित की बहन थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को मुक्त कराया.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि, हमले के दौरान हमलावरों ने उन्हें डायन का बेटा कहकर संबोधित किया. संजय उरांव ने बताया कि पहले भी डायन-बिसाही का आरोप लगाकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई थी. सिसई थाने में लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
बेबुनियाद हैं आरोप
वहीं, पूरे मामले को लेकर मुखिया सुगिया देवी का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद वो पति मोती उरांव के साथ घटनास्थल पर गई और मामला शांत कराया. पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मुखिया ने दावा किया कि करीब 10 वर्षों से संजय उरांव के परिवार से पैतृक जमीन का विवाद चल रहा है. उनकी तरफ से बदनाम करने और फंसाने की साजिश की जाती है.
अंधविश्वास है सबसे बड़ा कारण
झारखंड में डायन-बिसाही के पीछे अंधविश्वास प्रमुख कारण है. इसका शिकार महिलाओं के साथ ही पुरुष भी होते रहे हैं. गांव में किसी के बीमार होने के लिए किसी को जिम्मेदार बताकर उसकी हत्या तक कर दी जाती है. अंधविश्वास ने इतनी गहरी पैठ बना रखी है कि लोग इसके खिलाफ आवाज उठाने को तैयार नहीं होते हैं. अंधविश्वास के अलावा संपत्ति पर कब्जा करना भी एक कारण माना जाता है. इस तरह के मामले भी सामने आए हैं जब, दबंग साजिश के तहत डायन-बिसाही का आरोप लगाकर संपत्ति पर कब्जा कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: