Jharkhand Three People of Same Family Died in Five Days: झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के सिसई ब्लॉक स्थित नगर पंचायत के गोखुलपुर पतराटोली गांव में 5 दिनों के भीतर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत (Death) हो गई है. जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को परिवार की एक बेटी अमृता कुमारी, शनिवार को मां तेतरी देवी और सोमवार को दूसरी बेटी शांति कुमारी की अचानक मौत हो गई. बताया गया कि, मौत से पहले सभी ने बुखार, पेट दर्द और बदन दर्द की शिकायत की थी. परिवार के मुखिया किसान शिवनाथ उरांव ने 3 साल पहले आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ की वजह से आत्महत्या (Suicide) कर ली थी.
रिश्तेदारों ने बताई ये बात
पूरे मामले को लेकर रिश्तेदारों का कहना है कि, बीते हफ्ते सोमवार को मृतक किसान शिवनाथ की बेटी अमृता कुमारी और मां तेतरी को बुखार और पेट दर्द की शिकायत होने पर गांव में ही डॉक्टर से इलाज कराया गया था. खून की जांच की गई तो अमृता को टाइफाइड निकलने पर 3 दिनों तक इंजेक्शन दिया गया था. बृहस्पतिवार को अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो एंबुलेंस को कॉल की गई तब तक अमृता की मौत हो चुकी थी.
बुखार और पेट दर्द की शिकायत
शुक्रवार को अमृता का अंतिम संस्कार होने के बाद शनिवार को मां तेतरी देवी की भी तबीयत बिगड़ गई. तेतरी देवी को सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया और इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. शनिवार को अचानक उसकी तबियत फिर खराब हुई और फिर मौत हो गई. इसी दौरान परिवार की एक बच्ची शांति कुमारी ने भी बुखार और पेट दर्द की शिकायत की.
इलाज के दौरान हुई मौत
अंतिम संस्कार में पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में शांति को सिसई के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई. लगातार हुई 3 मौतों को गांव के कुछ लोग अंधविश्वास से भी जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल, एक के बाद एक लगातार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: