Jharkhand News: राजधानी रांची (Ranchi) के मेन रोड पर मल्लाह टोली (Mallah Toli) में स्थित एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ (Sabotage) की खबर है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा (Lord Hanuman statue) को क्षतिग्रस्त कर दिया. सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली यह घटना देर रात की है. प्रतिमा के क्षतिग्रस्त की सूचना मिलते ही रांची पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंची और मंदिर के आसपास के स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गई.


पुलिस ने आरोपी को किगा गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी मानसिक रोगी है, हालांकि इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस मंदिर में पूजा को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है, ताकि शांति और सद्भाव माहौल में पूजा संपन्न हो सके. घटना की सूचना मिलते ही धार्मिक और साामजिक संस्थाओं के लोग मौके पर पहुंचे और अपना रोष व्यक्त किया.


बाबूलाल मरांडी बोले- असामाजिक तत्वों पर हो कार्रवाई
जनता ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच करने आग्रह किया. वहीं तोड़फोड़ की घटना के बाद मंदिर परिसर में बीजेपी के नेताओं का आना भी शुरू हो चुका है. घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी अपराधी आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश कर रहा है उसे प्रशासन चिन्हित कर पकड़ने का काम करे क्योंकि इससे पूर्व भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जहां नमाज के बाद भीड़ ने मंदिर पर हमला कर दिया था. उन्होंने कहा कि  सरकार को ऐसे लोगों पर ऐक्शन लेते हुए इन्हें कड़ी सजा देने का काम करना चाहिये. 


हिंदुओं के सब्र की परीक्षा न लें
वहीं, बीजेपी के पूर्व मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि ऐसी घटना हमेशा ही देखने को मिलती है, आखिर इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए ताकि ऐसी मानसिकता वालों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके. अंत में उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं वो हिंदुओं के सब्र की परीक्षा न लें. वहीं, रांची के सीनियर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिली हमने तुरंत एक युवक को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जो भी पूजा में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा पुलिस उसके साथ सख्त रुख अपनाएगी.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: दुर्गा पूजा से छठ महापर्व तक पुलिस की छुट्टियां रद्द, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की पैनी नजर 


Government Job Alert: झारखंड SSC में निकले 455 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई