Ranchi Happy New Year 2022: नए साल के जश्न में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो और कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसे लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) ने कमर कस ली है. रांची (Ranchi) शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं. चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है. पिकनिक स्पॉट, होटल, रेस्त्रा, मॉल, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस टीमों को तैनात किया गया है. इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.

  
भारी पुलिस बल रहेगा तैनात 
वॉटर फॉल और दूर दराज वाले पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी. पिकनिक स्पॉट के अलावा अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर करीब एक हजार अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. डीएसपी और थानेदारों को अपने-अपने इलाके में निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क हादसों को रोकने के लिए नशा कर वाहन चलाने वालों या तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. लगभग 50 स्थानों पर बैरिकेडिंग रहेगी और शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जाएगी. 


कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन 
बता दें कि, खास बात ये है कि इस बार नए साल को लेकर सभी जगह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की बात आयोजकों की तरफ से कही जा रही है. कहीं बिना वैक्सीनेशन लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा तो कहीं तो डबल डोज लेने वालों को टिकटों पर छूट दी जा रही है. इस बीच पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आएगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी. 


ये भी पढ़ें:


Happy New Year 2022: नए साल का जश्न मनाने झारखंड के इस स्थान पर खिंचे चले आते हैं लोग, यहां नदी में बहता है सोना


हेमंत सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी भारी छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- राहत के नाम पर 'टर्म्स एंड कंडीशन्स अप्लाई'


झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी 25 रुपये की छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- वाह मुख्यमंत्री जी..आगे खुद पढ़ें