Hazaribagh Crime News: हजारीबाग (Hazaribagh) में 10 अगस्त की रात हुई एक घटना ने देश भर में सनसनी फैला दी है. मामला एक नाबालिग लड़की को घर से निकाल कर उठक बैठक कराने का है बताया जा रहा है आरोपी लड़की ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) अपलोड कर दिया था जिसके बाद एक समुदाय के लोग उग्र हो गए और रात में पीड़िता के घर पहुंच कर उसकी बड़ी बहन और मां को बाहर निकाला और सबके सामने उठक बैठक लगाने का हुक्म दिया. काफी लोगों की भीड़ देखकर दोनों नाबालिक लड़की और उसकी मां डर गई और फिर माफी मांगते हुए उठक बैठक लगाया इस दौरान वीडियो बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया.


पंचायत के पास पहुंचा पीड़ित परिवार


अगले दिन पूरा परिवार जो काफी डरा सहमा था उसने पंचायत में इसकी शिकायत की और कहा कि पूरे मामले पर पंचायत कोई फैसला ले. वहीं महिला के पंचायत में शिकायत की बात को जानकर मुखिया का बेटा आगबबूला हो गया और फिर उसने महिलाओं के समूह को पीड़िता के घर भेजा. आरोप है कि इस दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई.  


Crime News: पलामू में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी पर किया जानलेवा हमला, फरार


पीड़िता की मां ने लगाया धमकी देने का आरोप


पीड़िता की मां का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसे धमकी दी गयी कि उसे गांव में अगर रहना है तो एक विशेष समुदाय के कहे के अनुसार रहना होगा .पीड़िता का पूरा परिवार काफी डरा सहमा है. घटना के बाद उसने तत्काल पुलिस को फोन किया पुलिस घर आई और सारी बातों की जानकारी लेने के बाद इस पूरे प्रकरण पर दो मामले दर्ज किए गए एक मामला पीड़िता के द्वारा जो वीडियो वायरल किया गया था उसके कारण एक मामला दर्ज हुआ. वहीं दूसरी तरफ मारपीट का भी एक मामला दर्ज हुआ. जिसमें आरोपी बनाए गए पुलिस ने तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी लोगों के तलाश में छापेमारी जारी है.


लड़की के परिवार को मिलेगी सुरक्षा  


आरोपी की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा को लेकर स्थानीय युवकों ने भूख हड़ताल भी की. जिसे प्रशासन ने 36 घंटे के बाद इस आश्वासन पर तुड़वाया कि परिवार को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान की जाएगी. साथ ही साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और जो एफआईआर लड़की के खिलाफ हुए है उसे भी जांच पड़ताल कर हटाया जाएगा. हालांकि अब इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है पूरे गांव में तनाव बना हुआ है. जहां कांग्रेस की विधायक स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद इस पूरे मामले पर राजनीतिकरण करने की बात कह रही हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के स्थानीय नेता एक हिंदू परिवार पर अत्याचार की बात कहकर इस मामले को समर्थन देने की बात कही है.


Dumka News: अस्पताल में भर्ती मां से बेटे ने शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पीट-पीटकर मार डाला