Hazaribagh News: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां ठंड से बचने के लिए अंगीठी और रूम हीटर जलाकर सोना एक परिवार के लिए काल बन गया. कमरे में गैस और धुआं भर जाने की वजह से परिवार के 3 सदस्यों की दम घुटने से मौत (Death) हो गई. घटना हजारीबाग शहर के पेलावल-रोमी इलाके की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पहुंचे पड़ोसियों का कहना है कि, कमरे में गैस और धुआं भरा था.


एक महिला अस्पताल में भर्ती 
दम घुटने से परिवार के मुखिया 40 वर्षीय शाहिद अनवर उर्फ रिंकू खान, उनकी पत्नी 35 वर्षीय निकहत परवीन और 5 वर्षीय पुत्र अख्तर ने कमरे में ही दम तोड़ दिया. परिवार के एक अन्य सदस्य 36 वर्षीय मुमताज को भी बेहाशी की हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मुमताज का इलाज जारी है. 


कमरे में गैस भर गई
सोमवार सुबह जब घर के लोग देर तक बाहर नहीं आए तो पड़ोसियों को संदेह हुआ. घर के अंदर जाने पर लोगों को घटना की जानकारी मिली. लोगों ने पाया कि कमरे में अंगीठी और रूम हीटर जल रहा है और गैस भर गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Strike: झारखंड में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानें- क्या है पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग


Elephant Attack: झारखंड में हाथियों का आतंक, एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, 3 की मौत