Jharkhand News: हजारीबाग में बुजुर्ग दंपती के लिए गैस काल बन गया. रविवार की सुबह दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना ईचाक थाना क्षेत्र के झरपो गांव की है. ग्रामीणों का कहना है कि 65 वर्षीय बिशुन महतो और 60 वर्षीय पत्नी गोलवा देवी ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले का चूल्हा जलाकर सो गए थे. रविवार की सुबह दोनों को घर में मृत पाया गया. आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे सुबह तक दंपती के घर का दरवाजा नहीं खुला. घर से बकरियों की आवाज आ रही थी. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पाया कि घर का दरवाजा बंद था. ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया.
दम घुटने से बुजुर्ग पति-पत्नी की हुई मौत
कमरा कोयले के धुएं से भरा हुआ था. बुर्जुग दंपती का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला. पास में कोयले का चूल्हा भी बरामद हुआ. आशंका जताई गई कि कमरे में चूल्हे के धुएं से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई. झरपो में केवल मृतक पति-पत्नी रहते थे. दंपती के दो बेटों और दो बेटियों की शादी हो चुकी है. दोनों शादीशुदा बेटे अभी बाहर काम करते हैं.
अंतिम संस्कार के लिए बच्चों का इंतजार
बड़ा बेटा बजरंगी प्रसाद मुंबई में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. छोटा बेटा विकास प्रसाद दिल्ली में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. मृतक बिशुन महतो झरपो में खेती किसानी का काम करते थे. उनकी पहचान समाजसेवी के रूप में भी होती थी. झरपो में किसी को मोच आने पर ठीक करते थे. उपप्रमुख रवि कुमार वर्णवाल, मुखिया शिबु प्रसाद सोनी, सरजू प्रसाद, राहुल राम गणेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, देवनाथ महतो सहित अन्य लोग हल्ला होने पर दंपती के घर पहुंचे और मृतकों को बाहर निकाला. अंतिम संस्कार के लिए बच्चों का इंतजार किया जा रहा है.
रिपोर्ट- यादवेंद्र सिंह
Jharkhand: झारखंड के सभी प्राइमरी स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद, शीतलहर के चलते लिया गया फैसला