Jharkhand: झारखंड में H3N2 की दस्तक, दो मरीज मिलने से स्वास्थय विभाग में मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी
Jharkhand: झारखंड में इंफ्यूएंजा वायरस H3N2 के दो मरीज मिले हैं. इसके बाद प्रदेश के स्वास्थय विभाग ने भी इंफ्यूएंजा वायरस को लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं.
H3N2 Virus Cases In Jharkhand: झारखंड में इंफ्यूएंजा वायरस H3N2 ने दस्तक दे दी है. यहां इंफ्यूएंजा वायरस से पीड़ित दो मरीज मिले हैं. इनमें एक बुजुर्ग महिला और चार साल का बच्चा शामिल है. इफ्यूएंजा वायरस का पहला मामला जमशेदपुर से मिला. यहां एक 68 साल की महिला में इंफ्यूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरा मामला रांची का है जहां एक चार साल का बच्चा इंफ्यूएंजा वायरस पीड़ित है. इंफ्यूएंजा वायरस से पीड़ित महिला का टाटा मेन हॉस्पिटल और बच्चे का इलाज रांची के रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में चल रहा है. दोनों को आइशोलेन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
महिला H3N2 वायरस से संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, महिला को सर्दी, खांसी, बदन दर्द और गले में परेशानी थी, जिसके बाद वो 16 मार्च को टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती हुई. इसके बाद लक्षण के आधार पर उसके सैंपल को एमजीएम सेंटर के माइक्रोबॉयलॉजी डिपार्टमेंट भेजा गया, जहां उसकी जांच की गई. महिला की जांच रीपोर्ट कल यानी शनिवार को आई. जिसमें वो इंफ्यूएंजा वायरस पॉजिटिव पाई गई. वहीं बच्चे को तीन दिन पहले निममोनिया की शिकायत थी. इसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लक्षण के आधार पर उसकी भी जांच एक प्राइवेट लैब में कराई गई. जिसमें वो भी इंफ्यूएंजा वायरस से पीड़ित पाया गया.
स्वास्थय विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बता दें प्रदेश के स्वास्थय विभाग ने भी इंफ्यूएंजा वायरस H3N2 को लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही प्रदेश में H3N2 के मामले सामने आने के बाद टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति को अपनाने का निर्देश दिया है. एक हफ्ते पहले सरकार ने भी H3N2 के खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की थी. इसमें सभी डीसी और सिविल सर्जन को वायरस के खतरे के निपटने के लिए तैयार रहने को कहा था.