Jharkhand News: ‘पुलिस तंग करे तो फोन कीजिए, हम देखेंगे कौन माई का लाल…’, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं.
Dhanbad News: झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं. वायरल वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री को NSUI कार्यकर्ताओं से कहता सुना जा सकता है कि-"सभी कार्यकर्ता अपना अपना नाम उन्हें लिखवा दें ताकि वे सभी का नंबर सेव कर सकें.
उन्होंने कहा "कोई थाना, पुलिस प्रशासन तंग करे तो सीधे हमे फोन करें. हम देखेंगे की कौन माई का लाल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को तंग करती है."
गौरतलब है कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को धनबाद दौरे पर थे. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं.
विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा, कहा मंत्री का बयान निंदनीय
दूसरी ओर मंत्री का वीडियो वायरल होने पर विपक्षी दल और बीजेपी के नेता कांग्रेस और झारखंड सरकार को घेरने में लगे हैं. धनबाद से सांसद पी एन सिंह ने कहा कि सूबे के एक मंत्री का इस तरह से बयान देना साफ बताता है कि कांग्रेसियों की मानसिकता कितनी नीचे चली गई है.
उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देना निंदनीय है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. कांग्रेस के नेता और मंत्री कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानते हैं. कांग्रेसी नेता इस तरह का बयान देकर अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते है.