Jharkhand Politics: मंत्री बन्ना गुप्ता ने BJP पर कसा तंज, बोले 'ये लोग देख रहे हैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने'
Lohardaga News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इतना कुछ कर दिया है कि अब BJP के लिए कुछ बचा ही नहीं है.
Jharkhand Minister Banna Gupta Lohardaga Visit: झारखंड (Jharkhand) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने बीजेपी पर सियासी वार किया है. लोहरदगा (Lohardaga) में उन्होंने कहा कि, बीजेपी (BJP) के सांसद, नेता और विधायक भविष्य बता देते हैं, उन्हें सब पता होता है कि कहां, कब, क्या होने वाला है. बन्ना गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी सांसद और विधायकों को पता होता है कि ईडी (ED) कब, कहां छापा मारने वाली है. सीबीआई (CBI) कब कहां किस पर कार्रवाई करने वाली है, या फिर किस नेता के घर में किस प्रकार की कार्रवाई होगी.
लोगों की समस्याओं को सुना
इस बीच मंत्री ने अपने लोहरदगा दौरे के दौरान परिसदन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारीयों को समाधान करने का निर्देश दिया. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
लोहरदगा परिसदन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारीयों को समाधान करने का निर्देश दिया। pic.twitter.com/9a7YFyUQF6
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 9, 2022
'बीजेपी के लिए कुछ नहीं बचा'
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, ये लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, यहां पर सब कुछ ठीक-ठाक है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने इतना कुछ कर दिया है कि, अब भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ बचा ही नहीं है. जेडीयू और टीएमसी के नेताओं की तरफ से कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि, आने वाला वक्त बताएगा कि क्या होने वाला है. सभी को वक्त का इंतजार करना चाहिए. हालात जब बदलेंगे, तब पता चलेगा कि क्या स्थिति बनती है.
ये भी पढ़ें: