Jharkhand News: झारखंड में कोरोना से मरने वालों के परिजन को दिए जाएंगे पैसे, जानिए मंत्री ने क्या कहा
झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,141 लोगों की मौत हुई है.
![Jharkhand News: झारखंड में कोरोना से मरने वालों के परिजन को दिए जाएंगे पैसे, जानिए मंत्री ने क्या कहा Jharkhand Health Minister Banna Gupta government give assistance amount Rs 50-50 thousand to families who died covid-19 Jharkhand News: झारखंड में कोरोना से मरने वालों के परिजन को दिए जाएंगे पैसे, जानिए मंत्री ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/c90eec54a075798128086c2ef9a89179_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,141 लोगों की मौत हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस आशय की जानकारी ट्विटर पर दी.
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी।हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/inmDr9tE0I
— Banna Gupta (@BannaGupta76) December 8, 2021
बोले हम परिवारों के साथ
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन सरकार जनता के सुख-दुख में शामिल है. हम कोविड से मरने वाले परिजन की कमी तो पूरी नहीं कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.’’ बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी उपायुक्तों को राशि का वितरण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मुआवजा राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिया जाएगा.
कोविड अपडेट
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए और 159 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,038 मामले और 35 मौतें शामिल हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस से 4,74,111 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में अबतक कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Tejashwi Yadav Wedding: तेजप्रताप की शादी में तेजस्वी यादव ने जमकर किया था डांस, देख लें यह VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)