Banna Gupta on Charter Plane: झारखंड की सोरेन सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए एक महीने के लिए किराए पर एक प्राइवेट चार्टर प्लेन (Charter Plane) लिया है. अब इस फैसले को लेकर किए गए सवाल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'क्या चाहते हैं हम बैलगाड़ी में चलें'. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यपाल के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि राज्यपाल दिल्ली जाएं या कहीं जाएं हम उसके लिए कुछ नहीं सकते. लेकिन जब वो निर्णय करें तो पक्ष-पार्टी की तरह नहीं पंच परमेश्वर की तरह न्याय करें.


बता दें कि झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच हुई सोरेन सरकार की कैबिनेट बैठक में एक चार्टर प्लने किराए पर लेने का फैसला लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने वीवीआईपी को सरकारी यात्रा के लिए बाहर ले जाने के लिए एक प्राइवेट चार्टर प्लेन किराए पर लिया है. यह प्राइवेट चार्टर प्लेन 31 अगस्त से एक महीने तक किराए पर लिया गया है. झारखंड सरकार को 8+2 सीटर चार्टर प्लेन का किराए का खर्चा  2 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपये देना होगा. 


इसके अलावा झारखंड सरकार ने अपनी कैबिनेट में पुरानी पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है. झारखंड पुरानी पेंशन योजना को लागू करने वाला तीसरा राज्य बना है. इस फैसले के बाद सीएम सोरेन ने ट्वीट कर लिखा- एक और वादा हुआ पूरा. झारखण्ड राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन हुई लागू. बता दें कि इस समय झारखंड की राजनीतिक हालात को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं है. इसी बीच झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं, माना जा रहा है कि राज्यपाल दिल्ली पहुंचकर इस पूरे प्रकरण में केंद्र को रिपोर्ट सौंप सकते हैं.


'आदिवासियों के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश, लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा है मजबूर'- बाबूलाल मरांडी


Crime News: खूंटी में तिहरे हत्याकांड से सनसनी, बदमाशों ने घर में घुसकर ग्राम प्रधान, बेट और बहू को उतारा मौत के घाट