CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर जताया दुख, कही बड़ी बात
Jharkhand News: भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत इसमें सवार थे. हादसे को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताया है.
![CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर जताया दुख, कही बड़ी बात jharkhand health minister banna gupta reaction over CDS Bipin Rawat Helicopter Crash CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर जताया दुख, कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/41551952ce2931c4377d0a6157efea01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Health Minister Banna Gupta Reaction Over Chopper Crash: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सवार थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है. सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. जनरल रावत की हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जताया दुख
इस बीच झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है. बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि 'कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर के हादसे की दुखद खबर प्राप्त हुई हैं, हादसे में घायल सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी लोगों के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना करता हूं.'
कुन्नूर में सेना के हैलिकॉप्टर के हादसे की दुखद खबर प्राप्त हुई हैं, हादसे में घायल सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी लोगों के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना करता हूँ।
— Banna Gupta (@BannaGupta76) December 8, 2021
मंत्री चंपई सोरेने ने जताया दुख
इससे पहले झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेने ने भी हादसे पर दुख जताया था. चंपई सोरेने ने ट्वीट कर कहा कि 'अत्यंत ही दुःखद समाचार. ईश्वर से बिपिन रावत जी तथा उस हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.'
बाबूलाल मरांडी ने भी जताया दुख
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी हादसे पर दुख जताया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि 'हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत जी, उनके परिवार और हेलिकॉप्टर पर मौजूद सेना के अधिकारियों की सलामती और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'
जनरल रावत को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
बता दें कि, सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर होने के बाद जनवरी 2020 में उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया था. जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं. जनरल रावत का करियर उपलब्धियों से भरपूर रहा है. इसे उनको मिले पुरस्कारों से समझा जा सकता है. उन्हें उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विदेश सेवा मेडल जैसे मेडल मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हादसे पर जताया दुख
Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)