Night Curfew को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही बड़ी बात, बोले- हम पिछलग्गू नहीं
Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सावधानी जरूरी है. नाइट कर्फ्यू के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हम पिछलग्गू बनकर नहीं रहना चाहते हैं.
Jharkhand Health Minister Banna Gupta Jamshedpur Visit: झारखंड (Jharkhand) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) सोमवार को जमशेदपुर (Jamshedpur) पहुंचे. यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में उन्होंने कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. इससे पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत 5 परिवार के लोगों को एक लाख रुपए का मुआवजा भी मंत्री बन्ना गुप्ता की तरफ से दिया गया. साथ ही सीबीएसई और आईसीएससी के स्टेट टॉपर को 3 लाख, सेकंड टॉपर को 2 लाख और थर्ड टॉपर को एक लाख की प्रोत्साहन राशि भी दी गई. मंत्री ने कोरोना में मारे गए लोगों के परिवार को 50- 50 हजार रुपए की अनुदान राशि भी दी.
स्थिति हमारे नियंत्रण में है
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को आगामी नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावधानीपूर्वक नए साल का जश्न मनाएं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सावधानी जरूरी है. वहीं, नाइट कर्फ्यू के सवाल पर मंत्री ने साफ तौर पर कहा, कि हम पिछलग्गू बनकर नहीं रहना चाहते हैं. अभी स्थिति हमारे नियंत्रण में है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सही तरीके से आगे बढ़ रहा है. जब स्थिति बद से बदतर होने लगेगी कड़े निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मुस्तैद हैं और हर परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: