Jharkhand: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित 'अश्लील' वीडियो पर BJP ने खड़े किए सवाल, क्या बोले कृषि मंत्री?
Banna Gupta Viral Video: क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित वायरल वीडियो के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इससे जुड़े एबीपी न्यूज के सवाल चुप्पी साध ली.
Dumka News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित वायरल वीडियो पर विधायक सरयू राय और बीजेपी के नेताओं द्वारा सवाल खड़ा किये जाने के मुद्दे क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हाथ जोड़ लिए. उन्होंने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली. एबीपी न्यूज़ ने सोमवार को दुमका परिसदन मे जब इस मामले पर सवाल किया तो जवाब देने के बजाय हाथ जोड़ वह अपने वाहन में बैठ गए.
किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार ने किए कई काम
इससे पहले मंत्री बादल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभाग ने कई कार्य किए हैं, जिससे किसानों को लाभ हुआ और किसानों का रुझान क़ृषि के क्षेत्र में बढ़ा. उन्होंने पिछली भाजपा की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने जो किसानों के लिए किया वह पिछली सरकार ने नहीं किया. आज हमारी सरकार ने किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध कराया, क़ृषि के लिए सिंचाई की सुविधा दी, पूंजी दी, सुखाड़ में सहायता देने के साथ पुराने 2018-19 के बीमा का बकाया रुपया का 362 करोड़ 50 लाख रुपये राज्य के स्तर पर प्रीमियम देकर 810 करोड़ किसानों के बीच बंटवाया, दुग्ध उत्पादन में लगे गौ पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने तीन रुपये प्रोत्साहन राशि दिया, कर्ज से डूबे किसानों के ऋण माफी और फिर उसे खड़ा करने के लिए वर्तमान सरकार ने ऋण उपलब्ध कराने का काम किया जो पिछली सरकार ने नहीं किया.
किसानों को 90 फीसदी अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया
उन्होंने सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 90 फीसदी अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों का रुझान क़ृषि के क्षेत्र मे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इस बार रवि फसल का अच्छादान हुआ है, इसका रिकॉर्ड अभी आने वाला है. इससे पता चल जाएगा कि हमने कितनी तरक्की क़ृषि के क्षेत्र में की है. क़ृषि के क्षेत्र मे कृषकों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे काम से आने वाले 2024 के चुनाव में इसका लाभ होने के सवाल पर बड़े ही सहज अंदाज में मंत्री ने कहा कि गीता का वह ज्ञान हमें सिर्फ है कि आप कर्म करो फल ऊपर वाला और सामने वाला देगा.
ये भी पढ़ें : - दुमका जिले के सरकारी अस्पताल में आग लगने का मामला, कृषि मंत्री के निर्देश पर अब होगी जांच, सामने आएगी सच्चाई