Jharkhand Health Minister Attack on Modi Government: झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna gupta) ने केंद्र सरकार पर बूस्टर डोज को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर बूस्टर डोज देनी ही है तो 60 साल की सीमा क्यों तय की गई? जिन लोगों को कोविड की पहली और दूसरी डोज लग ही गई है तो उन सभी को बूस्टर डोज (Booster Dose) क्यों नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता प्रधानमंत्री इस देश के लोगों के साथ राजनीति कर रहे हैं.'


भाजपा सरकार पर बरसे बन्ना गुप्ता 
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि सरकार कोरोना की पिछली 2 लहरों से काफी कुछ सीख चुकी है. संक्रमण के मामलों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. उपायुक्तों और विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे के अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है जरूरत पड़ी तो सख्ती भी बरती जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने पहले की रघुवर दास सरकार भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार प्रदेश में एक भी आरटीपीसीआर मशीन नहीं लगवा पाई थी, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने 8 आरटीपीसीआर मशीन स्थापित की हैं.




ओमिक्रोन के मामले की पुष्टी नहीं 
झारखंड में 7 महीने के बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 29 दिसंबर को एक दिन में राज्य में 344 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है. बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलाला कोडरमा में 56, जमशेदपुर में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21 और बोकारो में 17 मरीज एक दिन में मिले हैं. फिलहाल, राज्य में ओमिक्रोन के किसी मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, UGC और AICTE ने जारी की ये गाइडलाइन्स


Jharkhand Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर 25 रुपये की छूट देगी हेमंत सरकार, खुश होने से पहले जान लें ये बड़ी बात