Banna Gupta News: झारखंड (Jharkhand) के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) और एक महिला के बीच कथित आपत्तिजनक वीडियो चैटिंग के अंश वायरल होने के बाद सियासी उबाल और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अश्लील वायरल वीडियो मामले पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया. जब उनसे पूछा गया कि आप वीडियो में बनियान में नजर आ रहे हैं और आप इस हाल में कहां बात कर रहे थे? इस सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि, मैं कई लोगों से बात करता हूं. इतने लोगों को याद रखना मुश्किल है. मैं घर पर ऐसे ही रहता हूं. मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं. पता नहीं किस वीडियो को एडिट कर दिया गया है. मैं जांच के लिए अपना मोबाइल देने को तैयार हूं.
बन्ना गुप्ता ने निर्दलीय विधायक सरयू राय पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकेगा. मैं बनिया जरूर हूं, लेकिन बकरी का बच्चा नहीं हूं. मैं इस मामले में आरोपी नहीं हूं पीड़ित हूं. यह पूरी साजिश करने वाले कौन लोग हैं? बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि, आपको कैसे पता चल रहा है कि महिला कहां रहती है, कितने बजे घर से निकली है. कहां जा रही है. यह सारी जानकारी कहां से हो रही है. हर वीडियो इनके पास कैसे पहुंच जाता है. पहले भी इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं. यह सोची समझी साजिश है. जिस महिला का आप चीरहरण कर रहे हैं उसकी समाज में क्या स्थिति होगी. उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? जासूस क्यों बन रहे हैं.
सरयू राय ने किया पलटवार
आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, उन्होंने कहा कि सरयू राय को डीएनए टेस्ट करना चाहिए वह किसके लिए अमेरिका की ट्रिप फाइनेंस करते हैं, कौन है जिन्हें वह पैसे ट्रांसफर करते हैं. महिला के साथ उनके संबंध है, यह रिश्ता क्या कहलाता है. मेरा सुझाव है कि आप नैतिकता के आधार पर आप डीएनए टेस्ट करा लीजिए वह महिला कौन है और लड़का कौन है बता दीजिए. वहीं सरयू राय ने पलटवार करते हुए कहा कि, महिला और एक युवक का उल्लेख बन्ना गुप्ता ने किया है, जिससे वो मेरा संबंध जानना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने डीएनए टेस्ट कराने को कहा है. जहां तक महिला के साथ संबंध की बात है तो हमलोग 20 साल से एक साथ एक परिवार की तरह रहते हैं. उनके बच्चे, हमारे परिवार के लोग साथ रहते हैं.
बन्ना गुप्ता पर करूंगा मानहानि का केस- राय
उन्होंने कहा, बन्ना स्वास्थ्य मंत्री हैं, वो मेरा डीएनए टेस्ट करा लें और जिनके बारे शंका है उनका भी करा लें. उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जिन्हें नारी और पुरुष के बीच का संबंध केवल देह का ही लगता है. ये नारी के शरीर से ऊपर नहीं उठ सकते हैं. जहां तक रही बात फंड ट्रांसफर करने की तो मैं कई लोगों को पैसे देता हूं, जिसमें से कई लौटाते हैं, कई नहीं लौटाते हैं. अगर उनको हिम्मत है तो वो लिखित में सवाल भेज दें. मैं सभी का जवाब दूंगा. पत्नी की मौत पर उन्होंने कहा कि, पहले भी यह मामला उठा था, जिसकी सजा सवाल उठाने वाले को मिल चुकी है. राय ने कहा, जल्द ही बन्ना पर भी मानहानि का केस करूंगा.