रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों में भरा पानी, तार टूटने से बिजली गुल
Jharkhand Rain: राजधानी रांची सहित आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव शुरू हो गया है और दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है.
Ranchi Weather News: झारखंड की राजधानी रांची में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे यहां पर आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. आज यानी सोमवार (16 सितंबर) की सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, जो अभी भी लगातार जारी है.
लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी- नाले, खेत-खलिहान उफान पर हैं. इस दौरान रोजमर्रा की मूलभूत सुविधाओं की कमी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं थम रही बारिश
बारिश की वजह से शहर में ज्यादतर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर आवाजाही भी काफी कम है. जरुरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोग घर पर रहकर ही मौसम का आनंद ले रहे हैं.
बारिश का आलम यह है कि सुबह से अब तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है और अब निचले हिस्सों में जलभराव शुरू हो गया है. बारिश का सिलसिला जारी रहा तो निचले हिस्से में पानी भरने से परेशानी बढ़ सकती है.
तार टूटने से बिजली प्रभावित
राजधानी रांची के आसपास के इलाकों में कई पेड़ गिर गए, जिससे कई जगहों पर आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन के जरिये इन पेड़ों को हटाने का काम चल रहा है.
पेड़ों के गिरने की वजह से बिजली के तारों को काफी क्षति पहुंची है. कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए जिसके बाद विद्युत विभाग ने बिजली काट दिया. मौसम विभाग ने झारखंड के कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश में गिरे कच्चे मकान
मांडर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई कच्चे मकान गिर गए हैं. मांडर के हेष्मी निवासी शुसीला देवी और मन्दरो निवासी गंगू उरांव, सयुफ अंसारी का मकान गिर गया है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से मकान के मरम्मत को लेकर मुआवजा दिलाने की मांग की है.
जिला परिषद के प्रतिनिधि रबुल अंसारी ने बताया कि कई लोग बहुत गरीब हैं, जो पैसे के अभाव में पक्का मकान बना नहीं पाए हैं. उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों को सरकारी स्तर पर पदाधिकारी तत्काल मुआवजा दिलाएं, इसके अलावा अबुआ आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए.
ये भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा ने वाजपेयी के नाम पर बनाई नई पार्टी, BJP के लिए संकट, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?