Jharkhand News: झारखंड सरकार ने केंद्र से पलामू में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की मांग की है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके साथ ही एक्सप्रेसवे बनाए जाने की मांग की गई है ताकि क्षेत्र में बड़े मेट्रो शहरों से कनेक्टिविटी मजबूत हो सके. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्णा किशोर ने यह मांग बजट पूर्व विचार-विमर्श के दौरान निर्मला सीतारमण से की.
निर्मला सीतारमण से यह मुलाकात राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को हुई थी. सूखा प्रभावित पलामू में कृषि विश्वविद्यालय खोले जाने से कृषि को और बढ़ावा मिलेगा और युवाओं में रोजगार के अवसर खुलेंगे. राधाकृष्ण किशोर ने गुमला के लिए एक जनजातीय यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की मांग भी की है.
बैठक के दौरान कहा राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड अमीरी की गर्भ में है लेकिन गरीबी की गोद में बैठा है. उसे विकास योजना के लिए केंद्रीय मदद की जरूरत है. उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और यातायात की दिशा में मदद की मांग की है. हर जिले में भारी मोटन वाहन प्रशिक्षण केंद्र बनाने में और राज्य स्तर के सड़कों का जाल बिछाने में भी सहायता मांगी गई.
मांगों की ये फेहरिस्त भी सौंपी
इसके अतिरिक्त पलामू डिविजन में बेतरा, गारू, महुआदानर और नेतरहाट में टूरिस्ट सर्किट बनाने और रांची-कोलकाता और रांची-पटना एक्सप्रेसवे के निर्माण की भी मांग की. बता दें कि वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा. इसके पहले वित्त मंत्री ने शुक्रवार को सभी जिलों के वित्त मंत्रियों से मुलाकता की.
यह जानकारी भी सामने आ रही है कि झारखंड ने केंद्र सरकार से बकाया 1.37 लाख करोड़ रुपये की भी मांग की है. राधाकृष्णा किशोर ने अपील की कि राज्य के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लिए बकाया भुगतान जल्द किया जाए. उन्होंने अलग-अलग मदों में दर्ज बकाया राशि का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड के गिरिडीह में खलिहान में आग लगने से मां-बेटे जिंदा जले, MLA ने की मुआवजे की मांग