हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीर के लिए कर दी ये बड़ी घोषणा
Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें अग्निवीर शहीदों के परिजन को 10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने पर स्वीकृति दी गई.
Jharkhand News: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने अग्निवीर सैनिकों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने घोषणा की है कि अग्निवीर शहीद के परिजन को अब झारखंड सरकार 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देगी.
दरअसल, राजधानी रांची में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई. इस कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सरकार ने आज ये फैसला लिया है कि अग्निवीर में शहीद होने वाले झारखंड के जवान को झारखंड पुलिस में भर्ती किया जाएगा. साथ ही उनके परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी."
#WATCH | Jharkhand CM Hemant Soren says, "...Today the government has decided that the families of the martyred Agniveers of Jharkhand will be given compensation and will be inducted in Jharkhand Police. Apart from this, the pending electricity bills of the poor will also be… pic.twitter.com/1kAXx1IoI9
— ANI (@ANI) August 29, 2024
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा, "इसके अलावा 200 यूनिट फ्री बिजली बिल का लाभ लेने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया राशि को माफ करने की स्वीकृति दी गई." मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी रसोइया और सोशलसखी के दुख दर्द को समझते हुए सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सरकार ने अपनी संवेदनशीलता दिखाई है. उन्होंने कहा और भी कई बड़े फैसले लिए हैं.
'सियासी हालात पर क्या बोले हेमंत सोरेन'
वहीं चंपाई सोरेन के पाला बदलने के सवाल पर हेमंत सोरेन खुलकर बोलने से बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव है और सही समय आने पर उस पर चर्चा करेंगे. बता दें कि शुक्रवार (30 अगस्त) को चंपाई सोरेन बीजेपी का दामन थामेंगे.
ये भी पढ़ें
चंपाई सोरेन की जगह JMM के इस बड़े नेता को मिलेगा मंत्री पद, BJP में जाने की थी अटकलें